About / Vision
R.P. Gairola
Yoga is the easy path to attain complete development through emotion, perception, practice, and discipline. Yoga helps in the overall development and health recovery along with the prevention of external and internal problems.
Health is an asset and yoga’s contribution to the preservation of this wealth is priceless and incredible. Prevention is better than cure and yoga increases immunity. Disease prevention becomes easy with regular yoga.
The journey of yoga from the ancient era to the modern era has been life-long and magnificent. The relentless efforts and austerity of our sages have contributed invaluably in keeping this heritage and decorating. After gaining international recognition for this tradition and priceless heritage, and after the practice of celebrating International Yoga Day on 21 June, its popularity has taken a quantum leap.
In the modern era, many educational institutions and institutions are making many efforts at their level in the promotion of yoga education. In order to contribute to the immense potential of yoga education in the future and this uninterrupted Ganga of Yoga knowledge, we took the appropriate decision to establish the Ugte Yogpeeth Institute. Through which we can contribute to establishing our future generations as hardworking and knowledgeable teachers. For the mental, physical and spiritual progress of the future generation through the U.G.T.E. yogapeeth, we are providing knowledgeable, hardworking, dutiful and combative teachers.
Due to the routines of the modern era, yoga education is becoming necessary for the entire human race. Yoga teachers not only make the body strong with yoga, but they arouse concentration, vigor, and confidence in the students. Yoga is an essential system of overall development with positive energy and mental peace. It is possible to build a healthy, stress-free and drug-free society through yoga education.
After taking Yoga education and training from a recognized institute, youth can work as a livelihood as teachers in schools, colleges, and universities. The yoga trained person can do the work of teaching and research. Short-term or full-time private yoga training centers can be started. There is an immense opportunity for yoga employment in schools, hospitals, rest houses, and abroad. Demand for yoga examiners and instructors are increasing all over the world. Everywhere those teachers are getting priority that has received education and training from Rishikesh, known as the capital of Vishwa Yoga.Today, due to yoga, the business of personality development and welfare has become several thousand crores.
Ugte Yogpeeth is committed to the availability of qualified and dedicated teachers for the pursuit of yoga for achieving its goal. The U.G.T.E. Yogpeeth continues to organize many competitions and successful national workshop for the overall development of the students so that the creative and merit of Yoga students can be promoted.
U.G.T.E. Yogpeeth is an affiliation / recognized institution of Uttarakhand Sanskrit University Haridwar and Uttarakhand Open University Haldwani. Therefore, I extend my heartfelt greetings to all those students who are interested in getting into Yoga science from the U.G.T.E. Yogpeeth.
योग भावना, धारणा, साधना तथा अनुसासन से सम्पूर्ण विकास की प्राप्ति का सहज मार्ग है। योग बाह्य एवं आंतरिक समस्याओ के निवारण के साथ समग्र विकास एवं स्वास्थ्य प्राप्ति में सहायक है।
स्वास्थ्य ही संपत्ति है और इस सम्पति के सरक्षण में योग का योगदान अमूल्य एवं अतुल्य है। रोकथाम इलाज से बेहतर है और योग प्रतिरक्षात्मक क्षमता में बृद्धि करता है। नियमित योग से रोग का रोकथाम आसान हो जाता है।
प्राचीन युग से आधुनिक युग तक योग का सफर जानदार एवं शानदार रहा है। हमारे ऋषि मुनियों की अथक प्रयास एवं तपस्या ने इस धरोवर को सजोकर रखने तथा प्रचार प्रसार में अमूल्य योगदान दिया है। इस परम्परा एवं अमूल्य धरोवर को अंतरराष्टीय मान्यता मिलने के पश्चात एवं 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रचलन के तत्पश्चात इसकी लोकप्रियता ने ऊँची छलांग लगाई है।
आधुनिक युग मे योग शिक्षा का प्रचार प्रसार में अनेक शिक्षण संस्थान एवं संस्थाएं अपने स्तर पर अनेक प्रयास कर रहे है। भविष्य में योग शिक्षा की अपार सम्भावना एवं योग ज्ञान की इस अविरल गंगा में अपना योगदान देने हेतु हमने ऊगते योगपीठ संस्थान की संस्थापना का उचित निर्णय लिया। जिसके माद्यम से हम अपने भावी पीढ़ी को कर्मठ और ज्ञानी शिक्षकों के रूप में स्थापित करने में अपना योगदान कर सके। ऊगते योगपीठ के माध्यम से भावी पीढ़ी का मानसिक, भौतिक व आद्यात्मिक उन्नति के लिये हम ज्ञानी, कर्मठ, कर्तव्यवान तथा जुझारू शिक्षक उबलब्ध कर रहे है।
आधुनिक युग की दिनचर्या के कारण योग शिक्षा सम्पूर्ण मानव जाति के लिये आवश्यक होती जा रही है। योग शिक्षक योग से मात्र शरीर को बलशाली ही नही बनाते किंतु वे छात्रों में एकाग्रता, दृण्डता व आत्मविश्वास को जगाते है। योग सकारात्मक ऊर्जा व मानसिक शांति के साथ समग्र विकास की एक आवश्यक प्रणाली है। योग शिक्षा के द्वारा स्वस्थ, तनावमुक्त एवं नशामुक्त समाज का निर्माण सम्भव है।
योग शिक्षा एवं परीक्षण मान्यता प्राप्त संस्थान से लेने के पश्चात युवा, आजीविका के तौर पर विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के तौर पर कार्य कर सकते हैं। योग अद्यापन एवं अनुसंधान का कार्य कर सकते है। अल्पकालिक या पूर्ण कालीन निजी योग का परिशिक्षण केंद्र आरंभ कर सकते है। स्कूल, अस्पताल, विश्राम गृह तथा देश विदेश में योग रोजगार की अपार संभावनाएं उपलब्ध है। योग परीक्षकों और इंस्ट्रक्टरों की माँग लगातार सम्पूर्ण विश्व मे बढ़ रही हैं। जिसमें भी प्राथमिकता उन शिक्षकों को प्राप्त हो रहा है। जिन्होंने विश्वयोग की राजधानी के रूप में विख्यात ऋषिकेश से परीक्षण प्राप्त किया है।
आज योग के कारण व्यक्तित्व विकास एवं कल्याण का कारोबार कई हजार करोड़ का हो गया है।
ऊगते योगपीठ अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु योग शिक्षा के लिये योग्य और समर्पित शिक्षकगणों की उपलब्धता के लिये प्रतिबद्ध है। ऊगते योगपीठ विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु अनेक प्रतियोगिताए एवं राष्टीय कार्यशाला के सफल आयोजन निरतंर करता है जिससे योग विद्यार्थियों की रचनात्मक और योग्यता को बढ़ावा मिलता रहे।
ऊगते योगपीठ उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी से संबद्धताध्मान्यता प्राप्त संस्थान है। अतः मैं ऊगते योगपीठ की ओर से उन सभी विद्यार्थियों को जो योग विज्ञान में प्रवेश पाने के इछुक है उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक सुभकामनाये देता हूं।